भगवान श्री विश्वकर्मा जन्मोत्सव पर आज निकलेगी शोभायात्रा
उज्जैन। श्री विश्वकर्मा के जन्मोत्सव पर आज 29 जनवरी सोमवार को पूजन अभिषेक प्रातः 7.30 बजे होगा तथा हवन 9.30 बजे किया जाएगा। तत्पश्चात भगवान की भव्य शोभायात्रा विश्वकर्मा मंदिर कार्तिक चौक से निकलेगी। जो शिप्रा तट स्थित विश्वकर्मा घाट से मां शिप्रा के संवर्धन का संकल्प लेकर प्रारंभ होगी।
विश्वकर्मा जयंती महोत्सव के अध्यक्ष अनिल पांचाल ने बताया कि यात्रा गुदरी चौराहा, गोपाल मंदिर, टंकी चौराहा, ढाबा रोड होकर पुनः पांचाल धर्मशाला स्थित भगवान विश्वकर्मा के मंदिर पर संपन्न होगी। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता दोपहर 3 बजे तथा पुरस्कार वितरण 4 बजे होगा। महाआरती शाम 6 बजे होगी तत्पश्चात प्रसाद वितरण होगा। समाज के अध्यक्ष जगदीश पांचाल, युवा मंच अध्यक्ष राम पांचाल, महिला मंडल अध्यक्ष श्यामा पांचाल, समाज के वरिष्ठ देवनारायण पांचाल, कोषाध्यक्ष ओम शर्मा, सचिव चंद्रशेखर सहित समाज के सभी वरिष्ठों ने समाजजनों से शोभायात्रा सहित सभी आयोजनों में शामिल होने का अनुरोध किया है।