आनंदीबेन ने ली राज्यपाल की शपथ, बनीं प्रदेश की दूसरी महिला राज्यपाल
मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार नए रिकॉर्ड बनाकर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 286 अंकों की तेजी के साथ 35798 के स्तर पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 11000 के करीब पहुंचकर 71 अंक की तेजी के साथ 10966 पर बंद हुआ है।
वैश्विक बाजार में मिले जुले संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुला कारोबार कर देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केई 0.19 फीसद की कमजोरी के साथ 23761 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.22 फीसद की बढ़त के साथ 3495 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.05 फीसद की कमजोरी के साथ 32237 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.20 फीसद की कमजोरी के साथ 2489 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीते सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.21 फीसद की बढ़त के साथ 26071 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.44 फीसद की बढ़त के साथ 2810 के स्तर पर और नैस्डैक 0.55 फीसद की बढ़त के साथ 7336 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
बैंकिंग शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (1.40 फीसद), ऑटो (0.13 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.11 फीसद), एफएमसीजी (0.62 फीसद), आईटी (0.50 फीसद), मेटल (0.86 फीसद), फार्मा (0.12 फीसद) और रियल्टी (1.09 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।