शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 35500 तो निफ्टी 10900 के पार
मुंबई। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। 139 अंक की बढ़त के साथ खुला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दिन बढ़ने के साथ चढ़ता गया और दोपहर बाद 259 अंकों की तेजी के साथ 35529 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया और 84 अंकों की बढ़त के साथ 10901 के स्तर तक पहुंच गया।
दिन के अंत में सेंसेक्स जहां 251 अंकों की तेजी के साथ 35511 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 77 चढ़कर 10894 के स्तर पर नजर आया।
वैश्विक बाजार में मिले जुले संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई सपाट होकर 23764 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.36 फीसद की बढ़त के साथ 3487 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.16 फीसद की बढ़त के साथ 32174 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.01 फीसद की कमजोरी के साथ 2515 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.37 फीसद की कमजोरी के साथ 26017 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.16 फीसद की कमजोरी के साथ 2798 के स्तर पर और नैस्डैक 0.03 फीसद की कमजोरी के साथ 7296 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।