top header advertisement
Home - व्यापार << रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स पहुंचा 35500 के करीब

रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स पहुंचा 35500 के करीब



मुंबई। बुधवार को 35000 के स्तर के पार बंद हुए शेयर बाजार ने गुरुवार को भी नया रिकॉर्ड बनाया। बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने जबरदस्त तेजी दिखाई और 387 अंकों की बढ़त के साथ 35469 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी बढ़ा और 93 अंकों की तेजी के साथ 10883 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.45 फीसद और स्मॉलकैप में 0.74 फीसद की तेजी देखने को मिल रही। एक्सपर्ट्स इसे बजट रैली मान रहे हैं।

क्या कहना है एक्सपर्ट का-

एस्कॉर्ट सिक्योरिटी हेड रिसर्च आसिफ इकबाल का मानना है कि बाजार में बुधवार को आई तेजी को बजट रैली मान सकते हैं। बाजार में रैली मुख्य रूप से सरकार की ओर से चालू वित्त वर्ष में अतिरिक्त कर्ज लेने की सीमा को 50000 से घटाकर 20000 करने से आया है। साथ ही बैंकिंग शेयर्स में हुई खरीदारी से भी इस रैली को बल मिला है। इकबाल का मानना है कि बाजार की यह रैली बजट 2018 तक बनी रह सकती है। इस दौरान बाजार में कोई बड़ा करेक्शन नहीं मिलेगा। बाजार का मौजूदा स्तर बना रह सकता है।

Leave a reply