top header advertisement
Home - जरा हटके << एक साथ 366 केक काटकर बनाया जाएगा जन्मदिन, वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाने की अनूठी मुहिम

एक साथ 366 केक काटकर बनाया जाएगा जन्मदिन, वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाने की अनूठी मुहिम



जयपुर। जयपुर के प्रबुद्व नागरिक एवं सामाजिक संगठनों की ओर से 16 जनवरी को बनीपार्क स्थित खण्डाका हाउस में एक आयोजन के माध्यम से वर्ल्ड रिकार्ड बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें 1 जनवरी से 31 दिसम्बर के बीच आने वाले सभी 366 लोगों का जन्मदिन एक साथ 16 जनवरी को केक काटकर मनाया जायेगा। 

यह कार्यक्रम 16 जनवरी को संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता पण्डित सुरेश मिश्रा के जन्मदिन पर एक अनूठे ढंग से बर्थ-डे सेलिब्रेशन करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम सें ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’ का संदेश लोगो तक पहुंचाया जायेगा। यह जन्मदिन पूरे प्रदेश सहित विदेशों में भी मनाया जायेगा। इसमें अपने परिवार के साथ पति-पत्नी, भाई-बहिन और कई जुड़वा बच्चे भी केक काटकर जन्मदिन मनायेगें। 

इस अवसर पर पण्डित सुरेश मिश्रा ‘‘कुटुम्ब स्नेह यात्रा’’ भी करने वाले हैं। इसके तहत पूरे शहर के मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, चर्च जाकर राज्य के बेहतर भविष्य के लिये प्रार्थना करेगंे और हम सब एक है, यह संदेश देगें। 

Leave a reply