बढ़त के साथ शुरू हुआ बाजार, सेंसेक्स 34878, निफ्टी 10761 पर खुला
वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते मंगलवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी सेंसेक्स और निफ्टी हाई लेवल पर बने हुए हैं.
सेंसेक्स 34 अंक बढ़कर 34,878 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 20 अंक की उछाल के साथ 10,761 के स्तर पर खुला. फिलहाल निफ्टी अपने ऊपरी स्तर से नीचे आ गया है. इसमें 4.50 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है.
फिलहाल यह 10,737.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स भी बात करें, तो 13.46 अंकों की बढ़त के साथ फिलहाल यह 34,856.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. फिलहला विप्रो, एचसीएल, टीसीएस, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयर हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे हैं.
साल 2018 शेयर बाजार के लिए लकी साबित होता दिख रहा है. साल के पहले दिन हल्की शुरुआत करने के बाद बाजार का लगातार रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है.
वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते शेयर बाजार ने सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत की. यह रफ्तार अंत तक बनी रही और बाजार बंद भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुआ.
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन निफ्टी जहां 60 अंकों की बढ़ोतरी के साथ पहली बार 10700 के पार पहुंचकर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुआ है. सेंसेक्स 251 अंक की बढ़त के साथ 34843 के स्तर पर बंद हुआ.