top header advertisement
Home - जरा हटके << सुल्तान- यह भैंसा पीता है व्हिस्की, जीता है राजाओं जैसी लाइफ

सुल्तान- यह भैंसा पीता है व्हिस्की, जीता है राजाओं जैसी लाइफ


आपने बहुत से भैंसे देखें होंगे, पर व्हिस्की पीने वाले इस भैंसे के बारे में जानकर आप हैरान जायेंगे। जी हां, आज हम आपको जिस भैंसे के बारे में बता रहें हैं वह न सिर्फ व्हिस्की पीता है बल्कि राजाओं वाली लाइफ भी जीता है। इस भैंसे के शौंक जानकर आप हैरान रह जायेंगे। आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि कोई भैंसा भी इस प्रकार की रॉयल जिंदगी जी सकता है।
आपको बता दें कि इस भैंसे का नाम सुल्तान है। जैसा इसका नाम है वैसे ही इसके शौक भी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह भैंसा प्रतिदिन शराब का सेवन करता है। शराब पीने की इस आदत से इसका मालिक भी परेशान नहीं है बल्कि सुल्तान को रोज शराब पिलाकर मालिक को सुकून मिलता है। इस प्रकार से सुल्तान अपने जीवन को रॉयल तरीके से जी रहा है।
सुल्तान अभी महज 8 वर्ष का ही है। इसकी लंबाई 6 फिट की है तथा इसका बजन 1 टन से भी अधिक है। आपको बता दें कि भारत के सबसे ज्यादा कीमत वाले भैंसो में सुल्तान का नाम भी शामिल है। इसकी कीमत 21 करोड़ रुपये है। वर्तमान में सुल्तान का मालिक इसके सीमेंस बेचकर प्रतिवर्ष 90 लाख से 1 करोड़ रुपये तक कमा लेता है। सुल्तान की इतनी कीमत होने के कारण इसकी लाइफ भी बेहद रॉयल है और मालिक की ओर से इस पर काफी मोटा पैसा खर्च किया जाता है। इस प्रकार से यह भैंसा अपने जीवन को किसी इंसान से ज्यादा अच्छे से जी रहा है।

Leave a reply