top header advertisement
Home - व्यापार << बाजार की सपाट शुरुआत, निफ्टी 10634, सेंसेक्स 34481 पर खुला

बाजार की सपाट शुरुआत, निफ्टी 10634, सेंसेक्स 34481 पर खुला



घरेलू शेयर बाजार पिछले चार कारोबारी दिनों से रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत कर रहा था, लेक‍िन गुरुवार को यह रफ्तार धीमी हो गई. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई. गुरुवार को निफ्टी 2 अंक मजबूत होकर 10634 के स्तर पर खुला. वहीं, सेंसेक्स 48 अंक की मजबूती के साथ 34481 के स्तर खुला.

शुरुआती कारोबार में आईटी और ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को म‍िल रही है. गुरुवार को टेकमहिंद्रा, इंफोसिस और टाटामोटर्स के शेयरों में बढ़त देखने को म‍िल रही है.

शेयर बाजार का रिकॉर्ड स्तर पर प्रदर्शन करने का सि‍लस‍िला जारी है. बुधवार को भी वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत की.

बुधवार को निफ्टी जहां 14.90 अंकों की बढ़ोतरी के साथ  10,651.90 के स्तर पर खुला. वहीं, सेंसेक्स में 43.23 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली और यह 34,486.42 के स्तर पर खुला.  

हालांकि अर्निंग सीजन को लेकर निवेशकों के सतर्क रुख की वजह से दिन में शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स अपने स्तर से 132 अंक टूटा और यह 34433 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 10632 के स्तर पर बंद हुआ.

Leave a reply