top header advertisement
Home - व्यापार << रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाजार, निफ्टी 10651, सेंसेक्स 34486 के पार खुला

रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाजार, निफ्टी 10651, सेंसेक्स 34486 के पार खुला



शेयर बाजार का रिकॉर्ड स्तर पर प्रदर्शन करने का सि‍लस‍िला जारी है. बुधवार को भी वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत की. बुधवार को निफ्टी जहां 14.90 अंकों की बढ़ोतरी के साथ  10,651.90 के स्तर पर खुला. वहीं, सेंसेक्स में 43.23 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली और यह 34,486.42 के स्तर पर खुला.

फिलहाल निफ्टी 3.05 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10,640.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स फिलहाल 21.94 अंकों की बढ़त बनाए हुए है और यह फिलहाल 34468 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार में कोलइंडिया, अडानी एयरपेार्ट्स  और ओएनजीसी के शेयर हरे निशान के ऊपर बने हैं. इनके अलावा भारती एयरटेल के शेयरों में भी तेजी बनी हुई है.

नये साल में घरेलू शेयर बाजार का लगातार रिकॉर्ड स्तर पर प्रदर्शन जारी है. पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन से बाजार लगातार नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर बंद हो रहा है. इस कारोबीरी हफ्ते के दूसरे दिन निफ्टी नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स भी 34400 के पार रहा.

मंगलवार को सेंसेक्स जहां पहली बार 34,400 के पार बंद हुआ. सेंसेक्स 90 अंक बढ़कर 34,443 अंक पर और निफ्टी 13 अंक की उछाल के साथ 10,637 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.

शेयर बाजार को ये मजबूती रियल्टी, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में लगातार तेजी के चलते मिला है. इन शेयरों के अलावा हैवीवेट कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस में भी मजबूती द‍िखी.

Leave a reply