top header advertisement
Home - जरा हटके << इस 14 साल की लड़की के लेफ्ट साइड में हैं 2 किडनी

इस 14 साल की लड़की के लेफ्ट साइड में हैं 2 किडनी



जयपुर। शहर में एक ऐसा केस सामने आया है, जिसमें एक बालिका के एक तरफ ही दो किडनियां मिली हैं। शहर के एक निजी अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने भरतपुर निवासी एक 14 साल की लड़की को नया जन्म दिया है। इस लड़की की जन्मजात विकृति यूरेटर ओपाइलोस्टोमी (दोनों गुर्दों की नलियों को जोड़ना) का दुर्लभ ऑपरेशन किया गया है। ऑपरेशन के बाद अब लड़की स्वस्थ है।

मालवीय नगर के एक निजी अस्पताल के सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ. रितेश मेहता के अनुसार मरीज शकीना को यूरीन का बार-बार रिसाव होने की शिकायत थी। उसे कपड़े गीले होने तक पता नहीं चलता था। सीटी-स्कैन जांच की गई तो उसमें पता चला कि उसके बाईं तरफ दो किडनी थीं। एक गुर्दे की नली पेशाब की थैली के बजाय नीचे की तरफ के अन्य रास्ते में खुल रही थी। ऑपरेशन के जरिये दोनों गुर्दों की नली को जोड़ दिया गया है। खराब नली को बंद कर दिया गया है।

लाखों में एक मामला
डॉ. मेहता ने बताया कि सामान्यतः एक किडनी बाईं और एक दाईं तरफ होती है, लेकिन बाईं तरफ दो तथा दाईं तरफ भी एक किडनी का लाखों में एक मामला मिलता है। अस्पताल निदेशक रासबिहारी गुप्ता ने बताया कि भरतपुर निवासी शकीना का जटिल ऑपरेशन किया गया। अब वह सामान्य जीवन व्यतीत कर रही है। डॉ. मेहता के निर्देशन में किए ऑपरेशन में डॉ. भवानी सिंह व डॉ.एम.के.सोनी का सहयोग रहा है।

Leave a reply