top header advertisement
Home - व्यापार << दस रुपए के नए नोट की पहली तस्वीर आई सामने, होंगे ऐसे खास फीचर

दस रुपए के नए नोट की पहली तस्वीर आई सामने, होंगे ऐसे खास फीचर



नई दिल्ली। आरबीआई जल्द ही दस रुपए का नया नोट जारी करेगा। महात्मा गांधी सीरीज वाले ये नए नोट चॉकलेट ब्राउन कलर के होंगे। नए नोट में कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर छपी होगी।

हालांकि बाजार में पहले से मौजूद 10 रुपए के सभी पुराने नोट कानूनी रूप से मान्य होंगे। यानी पुराने नोटों को स्वीकार करने से इनकार नहीं किया जा सकेगा।

ऐसे होंगे नए नोट के फीचर्स-

दस रुपए का नोट भूरे रंग का होगा। जिस पर कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर अंकित होगी। इस मामले के जानकार एक सूत्र के मुताबिक शीर्ष बैंकर (आरबीआई) इस नए नोट के अब तक एक बिलियन पीस (100 करोड़ नोट) की छपाई कर चुका है।
पिछले हफ्ते ही डिजाइन को मिली थी मंजूरी-

10 रुपए के इस नए नोट के डिजाइन को सरकार ने पिछले हफ्ते ही मंजूरी दी थी। इस नोट के डिजाइन में भी थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। 10 रुपए के पुराने नोट की आखिरी बार छपाई साल 2005 में की गई थी। बीते साल अगस्त महीने में आरबीआई ने महात्मा गांधी सीरीज वाले 200 और 50 रुपए के नए नोटों को जारी किया था।

छोटे मूल्यवर्ग के इस नोट को फिर से जारी किए जाने के पीछे का सरकार का मकसद यह है कि वो नकली नोटों से छुटकारा पाना चाहती है।

गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला लिया था। इस फैसले के बाद 9 नवंबर 2016 से ही 500 और 1000 रुपए के नोट अमान्य कर दिए गए थे जोकि उस वक्त बाजार में प्रचलित कुल करेंसी का 86 फीसद हिस्सा थे। हालांकि आरबीआई ने इसके कुछ दिन बाद ही 2000 और 500 रुपए के नए नोट जारी कर दिए थे।

Leave a reply