बार्बी डॉल का ऐसा चढा खुमार, दे रही है मौत को दावत
सिडनी। मेकओवर के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। कुछ लोग अलग दिखने की चाहत में अपनी जान की भी परवाह नहीं करते है। अक्सर देखा जाता है बार्बी डॉल की तरह दिखने के लिए लडकियां सर्जरी कराती है। लेकिन कई बार यह उनकी जान पर बन आती है। एक ऐसा ही मामला फिनलैंड से सामने आया है। यहां एक लडकी ने अपनी शरीर में इतनी सर्जरी कराई कि उसके दिमाग में सूजन आ गई और वह मरते-मरते बची।
मीडिया में चल रही खबर के मुताबिक, फिनलैंड की रहने वाली 21 वर्षीय वेबकैम मॉडल अमांडा अहोला ने पूरे शरीर में इतनी सर्जरी कराई जिस कारण उसकी जान जोखिम में पड़ गई। अमांडा बॉर्बी डॉल की तरह दिखने के लिए और सर्जरी कराना चाहती हैं।
19 हजार यूरो खर्च कर चुकी हैं -
प्लास्टिक सर्जरी के लिए अब तक अमांडा 19 हजार यूरो (करीब 15 लाख रुपए) खर्च कर चुकी हैं। 15 हजार यूरो खर्च कर वो ब्रेस्ट सर्जरी करा चुकी है। नाक और होठों के लिए वो 4 हजार यूरो खर्च कर चुकी है।
3 ब्रेस्ट सर्जरी कर चुकी है-
अमांडा अब तक 3 ब्रेस्ट सर्जरी करा चुकी हैं। वे कहती है- मेरी तीसरी सर्जरी मुझे काफी महंगी पड़ गई थी, इस कारण मेरे दिमाग में सूजन आ गई थी। जैसे-तैसे इलाज कराकर मेरी जान बची. मेरी मां भी नहीं जानती थी कि मेरे साथ क्या हो गया था।
हॉस्पिटल में कर चुकी हैं सफाई का काम-
ऐसे में वो तरह-तरह की जॉब करती रहती है। वह अस्पताल में क्लीनिंग का काम भी कर चुकी है। वहां मेकअप लगाना मना है जिस कारण उसे लोगों के काफी ताने सुनने पड़ते हैं। कुछ लोग कहते हैं कि मैं हद से ज्यादा मेकअप करती हूं।
ब्वॉयफ्रेंड को नहीं है पसंद-
उसके इस सर्जरी एडिक्शन को उसके माता पिता और ब्वॉयफ्रेंड बिलकुल पसंद नहीं करते लेकिन वह अपनी मर्जी ही करती है। उन्होंने तो ये भी कह दिया कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। बार्बी डॉल दिखने के लिए मैं और सर्जरी कराती रहूंगी।
फिनलैंड की रहने वाली 21 वर्षीय वेबकैम मॉडल अमांडा अहोला ने पूरे शरीर में इतनी सर्जरी कराई जिस कारण उसकी जान जोखिम में पड़ गई। अमांडा बॉर्बी डॉल की तरह दिखने के लिए और सर्जरी कराना चाहती हैं।