top header advertisement
Home - जरा हटके << जिंदा रहने के लिए रोजाना 20 लीटर पानी पीता है ये शख्स

जिंदा रहने के लिए रोजाना 20 लीटर पानी पीता है ये शख्स



जर्मनी। आपने अभी तक ऐसी बातें सुनी होगी जो कि सुनने-पढ़ने में भले ही अजीब लगे लेकिन सच है। एक जर्मन आर्किटेक्ट मार्क बुब्बनहोर्स्ट जीवित रहने के लिए प्रति दिन 20 लीटर पानी पीता है। वह दो घंटे से अधिक समय तक सो नहीं सकता। इसका कारण यह है कि वह डायबिटीज इन्पिडस से पीड़ित है। यह ऐसी स्थिति है जिसमें बार-बार पेशाब जाने के कारण अत्यधिक प्यास महसूस होता है।

जैसे ही मार्क पानी पीता है, उसे बाथरूम जाना पड़ता है क्योंकि उसका शरीर ज्यादा पानी नहीं रख सकता। वह दो घंटे से ज्यादा इसलिए नहीं सो पाता क्योंकि उसे जीवित रहने के लिए अपने शरीर को रीहाइड्रेट करना होता है। शरीर में पर्याप्त पानी के बिना, उसे बुखार आ जाता है।
मार्क केवल 36 साल का है लेकिन डायबिटीज इन्सिपिड से पीड़ित है। जिंदा रहने के लिए खुद को हाइड्रेट करना पड़ता है लेकिन यह भी उसके लिए घातक है। ज्यादा पानी पीने से दिमाग में पानी भर जाता है जो कि कुछ मामलों में घातक है।

 

Leave a reply