पैर से बनाई दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग
हैदराबाद: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने की कोशिश के तहत हैदराबाद की एक लड़की जाह्ववी मगांती (18) ने अपने पैर से 140 वर्गमीटर क्षेत्र पर पेंटिंग की है।
जाह्ववी का दावा है कि उसने पैर से सबसे बड़ी पेंटिंग बनाने का रिकॉर्ड बना लिया है। जाह्वावी ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ वार्विक की छात्रा हैं और उन्होंने वर्तमान 100 वर्गमीटर पेंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
जाह्वावी एक कलाकार होने के साथ-साथ नृत्यांगना, शास्त्रीय गायिका और राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी भी हैं। उनमें नृत्य करते-करते पेंटिंग करने की विशेष प्रतिभा भी है। हाल ही में उन्होंने नृत्य करते-करते अपने पैर से कमल का फूल और मोर के पंखों की पेंटिंग बनाई थी।