टी-10 चैम्पियनशिप का फायनल देवास ने जीता
उज्जैन। डीपीएस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय क्रिकेट चैम्पियनशिप के फायनल
मुकाबले में उज्जैन को हराकर देवास की टीम विजेता बनी। टी-10 चैम्पियनशिप
में उज्जैन, इंदौर, देवास और भोपाल की टीमों ने हिस्सा लिया।
म.प्र. टी-10 क्रिकेट एसोसिएशन के आर्गेनाईजर सेक्रेटरी भूपेन्द्रसिंह
बैस के अनुसार भूपेन्द्रसिंह बैस और अजय जोशी के अनुसार फायनल मुकाबला
डीपीएस उज्जैन और देवास के बीच हुआ जिसमें डीपीएच ने पहले बल्लेबाजी करते
हुए 10 ओवर में 107 रन बनाए। इस रोमांचक मुकाबले में आखरी ओवर की आखरी
गेंद पर एक रन बनाकर देवास विजेता रहा और डीपीएस उज्जैन रनर अप रहा।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि निगम सभापति सोनू गेहलोत थे। इस
अवसर पर डीपीएस चेयरमेन डॉ. ए.के. शर्मा, प्रो. वी.सी. सिध्दार्थ शर्मा,
संचालक माधवी मिश्रा, कार्य. प्राचार्य नीता नील उपस्थित थे। संचालन
मुरली कटारिया ने किया एवं आभार जनार्दनसिंह बैस ने माना।