मुख्यमंत्री की अध्यक्ष अग्रवाल को सीख
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को भाजपा के नए नगराध्यक्ष संजय अग्रवाल को सीख दी और अध्यक्ष की दौड़ के शामिल रहे युवा नेता धनंजय शर्मा को दुलार भी किया।
पार्टी कार्यालय पर आयोजित अग्रवाल के सम्मान समारोह में सीएम डॉ. यादव ने उन्हें सीख देते हुए कहा कि संजय भैया अब परीक्षा चालू होगी। सोच-समझकर बोलना। छोटों से प्रेम और बड़ों का सम्मान करना। अध्यक्ष बन गए तो बहुत बड़े नहीं बन गए, ये ध्यान रखना। छोटे से छोटे कार्यकर्ता का भी महत्व है, बहुत प्रेम से उसका ध्यान रखना। जिन-जिन मतदान केंद्रों पर हमारा काम कमजोर हैं, वहां मजबूत करना। लोगों को पार्टी से जोड़ते रहना।
सीएम ने यह भी कहा कि हमारे यहां उज्जैन में करीब 24-25 साल से संगठन चुनाव में ये परंपरा चली आ रही हैं कि महामंत्री ही अध्यक्ष बनता है। ऐसी स्वस्थ परंपरा से संगठन में हमारी पहचान बनती है। सीएम डॉ. यादव ने नगराध्यक्ष की दौड़ में प्रमुख रूप से शामिल रहे धनंजय शर्मा को कार्यक्रम के बीच में अपने पास बुलाया। दुलार किया और उन्हें दुपट्टा पहनाया।
बोले कि ये दुपट्टा संजय को पहना दो। शर्मा ने वैसा ही किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे नगर महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल ने पार्टी कार्यालय के छोटा होने व यहां जगह कम पड़ने की तरफ सीएम का ध्यान आकर्षित किया। इस पर सीएम ने आश्वस्त किया कि जल्द ही जिला व संभाग स्तरीय भव्य कार्यालय बनवाएंगे।
नगराध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि यह भाजपा में ही संभव है कि मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, निगम सभापति कलावती यादव, जगदीश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विवेक जोशी, मुकेश यादव, जगदीश पांचाल, उमेश सेंगर, दिनेश जाटवा मौजूद रहे। भाजपा कार्यालय लोकशक्ति पर नए अध्यक्ष अग्रवाल का स्वागत करते हुए।