शीतलहर के मद्देनजर कक्षा 8वीं तक अवकाश घोषित
13 जनवरी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा ने जानकारी दी कि उज्जैन जिले के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय/सीबीएसई/आईसीएसई/माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं समस्त बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में शीतलहर एवं तापमान में आई गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए जिले की कक्षा नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालयों में मंगलवार 14 जनवरी का अवकाश घोषित किया जाता है। शिक्षक नियमित समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर अपने कार्य संपादित करेंगे।