top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री डॉ.यादव व केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री श्री पाटील ने ग्राम बामोरा, रावणखेड़ी व जवासिया कुमार को 3 नवनिर्मित 33/11 के.वी विद्युत उपकेन्द्रों की सौगात दी

मुख्यमंत्री डॉ.यादव व केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री श्री पाटील ने ग्राम बामोरा, रावणखेड़ी व जवासिया कुमार को 3 नवनिर्मित 33/11 के.वी विद्युत उपकेन्द्रों की सौगात दी


उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव व केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सीआर पाटील ने ग्राम बामोरा में 2.5 करोड़ रूपये लागत की राशि से बने 5 एमव्हीए की क्षमता से नवनिर्मित 33/11 के.वी उपकेन्द्र का लोकार्पण किया। कार्यक्रम स्थल से मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने तराना के ग्राम रावणखेड़ी, जवासिया कुमार के 33/11 के.वी के नवीन विद्युत उपकेन्द्रों का भी लोकार्पण किया। ग्राम बामोरा विद्युत उपकेन्द्र से 8 ग्राम बामोरा, आकासोदा, असलाना, देवराखेड़ी, बुचाखेड़ी, खेमासा, तालोद और सेमदिया में लगभग 6 हजार बिजली उपभोक्ता लाभांवित होंगे। उपकेन्द्र से ट्रिपिंग एवं वोल्टेज की समस्या से ग्रामीणों को निजात मिलेगा। 2 करोड़ की लागत राशि से बने ग्राम रावणखेड़ी 33/11 के.वी विद्युत उपकेन्द्र द्वारा 6 ग्राम खोकिरिया, तेजलाखेड़ी, झुमकी, खेड़ाचिताव्लिया एवं सुमराखेड़ी में लगभग 4400 उपभोक्ता लाभांवित होंगे। 2 करोड़ की लागत राशि से जवासिया कुमार 33/11 के.वी के नवीन विद्युत उपकेन्द्र द्वारा 5 ग्राम सारोला, आसेर, जवासिया कुमार, बोरदा धाकड़ व बेलरी में लगभग 4512 उपभोक्ता लाभांवित होंगे। ग्राम रत्नाखेड़ी से ग्राम बामोरा के मार्ग में मुख्यमंत्री डॉ.यादव का नागरिकों द्वारा जगह जगह पर स्वागत मंच से स्वागत किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, श्री रवि सौलंकी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a reply