सराफा बाजार आज बंद, सोना-चांदी के भाव में उछाल जारी
उज्जैन | सोना-चांदी बाजार सराफा में मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व पर अवकाश रखा जाएगा। सराफा के दलाल कैलाशचंद्र कौशिक ने बताया इस समय सराफा में खरीदी का दौर अच्छा चल रहा है लेकिन मकर संक्रांति पर स्नान, दान-पुण्य का पर्व होने से कारोबार बंद रखा जाएगा। इस समय सोना-चांदी के भाव में उछाल जारी है।