top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के महामंडलेश्वर ज्ञान दास जी के सानिध्य में चल रहा प्रयाग कुंभ में शिविर - उज्जैन सहित देश-विदेश के भक्त शामिल, रोज कथा, प्रवचन व भंडारा

उज्जैन के महामंडलेश्वर ज्ञान दास जी के सानिध्य में चल रहा प्रयाग कुंभ में शिविर - उज्जैन सहित देश-विदेश के भक्त शामिल, रोज कथा, प्रवचन व भंडारा


उज्जैन। अखिल भारतीय दादू संप्रदाय नगर खालसा उज्जैन का प्रयाग महाकुंभ में निर्मोही अखाड़ा उज्जैन के महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञान दास जी महाराज के सानिध्य में शिविर चल रहा है। जहां प्रतिदिन धार्मिक गतिविधियां आयोजित हो रही है। जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। 
महामंडलेश्वर ज्ञान दास जी महाराज ने बताया कि हर बार की परंपरागत के अनुसार इस बार भी दादू संप्रदाय नगर खालसा का प्रयाग में आयोजित महाकुंभ में शिविर लगाया गया है। इस शिविर में उज्जैन से भी महाराज के साथ उनके शिष्य, भक्त एवं देशभर के अनुयायी पहुंचे हैं। शिविर में प्रतिदिन सेवा एवं धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। जिसमें श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, भक्तमाल की कथा, श्रीमद् भागवत कथा के साथ ही प्रवचन एवं अन्न क्षेत्र भंडारा किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु शामिल होकर भक्ति सेवा समर्पण के इस महाकुंभ का भरपुर आनंद ले रहे है।

Leave a reply