top header advertisement
Home - उज्जैन << 24 घंटे में अतिक्रमण तोड़ने का नोटिस थमाया था वीडी मार्केट के व्यापारी व रहवासी मुख्यमंत्री से मिले

24 घंटे में अतिक्रमण तोड़ने का नोटिस थमाया था वीडी मार्केट के व्यापारी व रहवासी मुख्यमंत्री से मिले


गोवर्धन सागर को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल द्वारा सुनाए फैसले के बाद नगर निगम ने कुल 92 अतिक्रमण व कब्जे चिह्नित किए है। इनमें वीडी मार्केट के 51 कब्जे बताए गए है, जिसे लेकर नगर निगम ने 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था।

नोटिस के बाद सोमवार को वीडी मार्केट के रहवासी व व्यापारी उज्जैन आगमन पर हेलीपेड पहुंच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिले व समस्या बताई। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने सीधे नोटिस थमा दिया, जबकि हमसे भी पक्ष सुना जाना चाहिए था। वीडी मार्केट के व्यापारी मनीष कोठारी, रामविलास गुप्ता, विनोद बरगोटा, रमेश गुप्ता, मनीष चौधरी, अंतिम जैन समेत अन्य ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।

कोठारी ने बताया वीडी मार्केट का सर्वे नंबर 312 है तथा गोवर्धन सागर का सर्वे नंबर 1281 है। मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रख दी है। नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि नोटिस दे चुके है व एनजीटी के आदेश का पालन कराने के लिए आगे स्टे विकेट कराएंगे व कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply