top header advertisement
Home - उज्जैन << बैरवा उत्सव की शुरूआत, नवीन घाट का लोकार्पण आज

बैरवा उत्सव की शुरूआत, नवीन घाट का लोकार्पण आज


Ujjain @ बागपुरा स्थित मंदिर में संत बालीनाथ के सत्संग के साथ बैरवा उत्सव की शुरुआत हुई। तीन दिनी कार्यक्रम के अंतर्गत आज शनिवार को सोलह सागर अंकपात पर नवीन घाट का लोकार्पण किया जाएगा। बैरवा दिवस के मुख्य कार्यक्रम 31 दिसंबर रविवार को होंगे। शहर में समाज द्वारा वाहन रैली निकालकर सामाजिक एकता, बेटी बचाओ और शराब बंदी का संदेश दिया जाएगा।

       आज शनिवार दोपहर 3 बजे नवीन घाट का लोकार्पण कार्यक्रम के साथ शाम 4.30 बजे से फूलडोल चल समारोह में सहयोग सेवा करने वाले समाजजनों का सम्मान किया जाएगा। यह कार्यक्रम संत बालीनाथ घाट शिप्रा तट रामघाट पर होगा, जहां समापन में आरती की जाएगी।

Leave a reply