2018 विधान सभा चुनाव को लेकर उज्जैन में मंथन ,
आगामी विधान सभा चुनाव 2018 को लेकर प्रदेश भाजपा के सभी मोर्चाें की दो दिनी कार्यशाला आज से नरसिंह घाट स्थित झलारिया मठ में आज से आयोजित की जाएगी। जिसमे आगामी चुनाव को लेकर मंथन होगा . दो दिन आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण वर्ग में रष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी डॉ विनय सस्त्र्बुद्धे , प्रद्शाध्य्क्ष नंदकुमार सिंह चौहान , प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत , अतुल राय एवं प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख अरविन्द कोठेकर प्रमुख रूप से शामिल होंगे !आयोजित होने वाले दो दिवसीय इस कार्यशाला में मोर्चों के लगभग 137 कार्यकर्त्ता शामिल होंगे ! दो दिवसीय कार्यशाला कुल 6 सत्रों में समाहित होगी जिसमे 30 दिसम्बर को उद्घाटन सत्र होगा एवं शेष 5 सत्र 31 दिसम्बर को सम्प्पन्न होंगे