top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकायुक्त के हत्ते चड़ा 2000 की रिश्वत मांगने वाला भ्रष्ट अधिकारी

लोकायुक्त के हत्ते चड़ा 2000 की रिश्वत मांगने वाला भ्रष्ट अधिकारी


 
 उज्जैन लोकायुक्त के हत्ते चड़ा एक और रिश्वत खोर भ्रष्ट अधिकारी . सिद्धवट घाट पर लोकायुक्त ने मेल नर्स  आरोपी जितेन्द्र वैष्णव को 2000 रुपे की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया . जितेन्द्र ने रिश्वत आदर्श भदोरिया नामक युवक से मांगी थी जिसकी एवज में जितेन्द्र  आदर्श के मुह बोले भाई जेल में बंद जीतू खटिक को अस्पताल में रेफर करता . हत्या के आरोप में भैरवगढ़ जेल में बंद आरोपी को  इलाज के लिए  जिला अस्पताल पहुंचाने के एवज में भैरवगढ़ जेल के मेल नर्स जितेंद्र वैष्णो को 2000 रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने किया रंगे हाथो  गिरफ्तार किया  । सिद्धवट क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही की ।दरअसल  जीतू खटिक नामक युवक एक हत्या के केस में बंद है और जीतू को पथरी की बिमारी है लेकिन वो अस्पताल में रह कर इलाज करवाना चाहता था जिसके लिए जीतू के मुह बोले ने आरोपी जितेन्द्र वैष्णव से बात की तो जितेन्द्र ने अस्पताल में रेफर के नाम पर पैसे की मांग की जिसकी सुचना आज आदर्श ने लोकायुक्त को कर दी और आज लोकायुक्त ने आरोपी को 2000 की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया . आदर्श के अनुसार आरोपी जितेन्द्र ने अस्प्ताल में रेफर के नाम पर तीन पहिने पहले भी 8000 की रिश्वत  मांगी थी . 

Leave a reply