रेडन रिबन क्लब के जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
जिला एड्स नियंत्रण समिति ,उज्जैन व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में रेड रिबन क्लब द्वारा ”एड्स जागरूकता व इसकी रोकथाम “ पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंद्रह महाविद्यालय (महिदुर ,खाचरौद, बड़नगर ,नागदा व अन्य महाविद्यालय) के रेड रिबन क्लब प्रभारियों व पीयर एजुकेटर्स ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य एवं क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक ,उच्च शिक्षा उज्जैन संभाग ,उज्जैन डॉ. श्रीमती उषा श्रीवास्तव , डॉ. सुनिता परमार (जिला क्षय अधिकारी उज्जैन ) द्वारा किया गया । स्वागत भाषण डॉ. प्रदीप लाखरे ( जिला संगठक , राष्ट्रीय सेवा योजना ) ने दिया एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रशांत पुराणिक (समन्वयक, विक्रम विश्व विद्यालय ,उज्जैन) व मुख्य वक्ता के रूप में अरूणेदय संस्था से नाजनिन मिर्जा द्वारा ”एड्स जागरूकता, महिला सेक्स वर्कर , ट्रांस जेन्डर जैसे विषयों पर महत्तवपूर्ण व्याख्यान दिये। आईसीटीसी काउन्सलर श्री विनोद शर्मा व नवनीता तिवारी द्वारा पीयर एजुकेटर्स की जिज्ञासा के शांत किया एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में एड्स की स्थिति स्पष्ट की।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. श्रीमती उषा श्रीवास्तव ने पीयर एजुकेटर्स को प्रशिक्षण के उपरान्त झुग्गी झोपडी़ /ग्रामीण क्षेत्र व सेक्स वर्कर के बीच कार्य करने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन श्री दुर्गाशंकर सूर्यवंशी ने किया तथा अंत में आभार डॉ. प्रदीप लाखरे (जिला संगठक , राष्ट्रीय सेवा योजना ) ने माना।
कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक दशरथ सिंह राठौर ,सोमेश सिंह यादव , अरूण अग्रवाल आदि स्वयंसेवको ने सहभागिता की।