top header advertisement
Home - उज्जैन << भागवत करेंगे भारत माता मंदिर का शुभारंभ, रोशनी से जगमगाया

भागवत करेंगे भारत माता मंदिर का शुभारंभ, रोशनी से जगमगाया


Ujjain @ महाकालेश्वर मंदिर के समीप माधव सेवा न्यास द्वारा बनाए गए भारत माता मंदिर को लोकार्पण के पहले रंग बिरंगी बिजली की रोशनी से सजाया गया है। इसके साथ न्यास के महाकालेश्वर भक्त निवास पर भी विद्युत सज्जा की है। लोकार्पण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। मंदिर का लोकार्पण 4 जनवरी 18 को शाम 5.30 बजे आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, साध्वी ऋतंभरा के आतिथ्य में होगा। परिसर में अनुष्ठानों का सिलसिला 12 दिसंबर से शुरू हो गया है। माधव सेवा न्यास ने शहर के साथ प्रदेशभर से लोगों को आमंत्रित किया है। न्यासियों का अनुमान है डॉ. भागवत को सुनने पांच हजार से ज्यादा लोग लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे।

Leave a reply