top header advertisement
Home - उज्जैन << नववर्ष की पहली तिमाही में 10 हजार 699 तीर्थ यात्री करेंगे तीर्थ यात्रा उज्जैन जिले से 175 यात्री द्वारकाधीश की यात्रा पर जायेंगे

नववर्ष की पहली तिमाही में 10 हजार 699 तीर्थ यात्री करेंगे तीर्थ यात्रा उज्जैन जिले से 175 यात्री द्वारकाधीश की यात्रा पर जायेंगे


उज्जैन। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में नए साल की पहली तिमाही में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 10 हजार 699 तीर्थ यात्री द्वारकाधीशधाम, रामेश्वरम्, जगन्नाथपुरी, अजमेर, कामाख्या, वैष्णोदेवी तथा तिरूपति की यात्रा करेंगे।
द्वारकाधीश तीर्थ के लिए 20 जिलों के लगभग 2 हजार 916 यात्री जबलपुर से 14 जनवरी, 2018 को 231 यात्री वाया विदिशा-भोपाल-उज्जैन होते हुए रवाना होंगे। इस यात्रा में विदिशा से 125, मंडला 70, डिंडोरी 50, भोपाल 210, रायसेन 110 तथा उज्जैन से 175 यात्री शामिल है। रीवा 255, सीधी 122, सतना 240, पन्ना 102, नरसिंहपुर 118, होशंगाबाद से 135 यात्री 22 जनवरी को रवाना होंगे। इसी प्रकार 30 जनवरी को भोपाल से 245 यात्री, रायसेन 134, हरदा 60, खंडवा 132, खरगोन 180, बड़वानी 140 तथा बुरहानपुर 82 यात्री द्वारका धाम तीर्थ स्थल जायेंगे।
इसी श्रंखला में रामेश्वरम् तीर्थ दर्शन के लिए दो अलग-अलग तीथियाँ निर्धारित की गई हैं। पहली यात्रा 7 फरवरी को शिवपुरी से शुरू होगी। इसमें शिवपुरी से 246, श्योपुर 100, ग्वालियर 300, दतिया 115 तथा विदिशा 210 यात्री रवाना होंगे। दूसरी यात्रा 31 मार्च को कटनी से शुरू होगी इसमें कटनी 130 यात्री, जबलपुर 255, मंडला 101, डिंडोरी 70, सिवनी 140, नरसिंहपुर 115 तथा बैतूल से 160 यात्री रामेश्वरम् के लिए रवाना होंगे।
उड़ीसा में जगन्नाथपुरी तीर्थ दर्शन के लिए 15 फरवरी को राजगढ़ से 185 यात्री, शाजापुर 110, आगर-मालवा 65, सीहोर 160, भोपाल 290, रायसेन 162 तथा 7 मार्च को सिंगरौली से 236, कटनी 256, पन्ना 200, उमरिया 130 तथा अनूपपुर से 150 तीर्थ यात्री रवाना होंगे।
राजस्थान में अजमेर शरीफ के दर्शन के लिए कुल 969 तीर्थ यात्री 23 फरवरी को रीवा से रवाना होंगे। इसमें रीवा से 145 यात्री, सीधी 45, सतना 83, पन्ना 48, कटनी 50, जबलपुर 310, मंडला 15, डिंडोरी 5, नरसिंहपुर 50, सिवनी 100, छिन्दवाड़ा 118 यात्री शामिल हैं।
कामाख्या तीर्थ स्थल के लिये 15 मार्च को शिवपुरी से 240, श्योपुर 90, गुना 175, सतना 325, पन्ना 145 यात्री, 23 मार्च को वैष्णोदेवी के लिए नरसिंहपुर से 125, जबलपुर 290, मंडला 120 डिंडोरी 80, कटनी 150, पन्ना 112 तथा दतिया 95 तथा 31 मार्च को तिरूपति तीर्थ दर्शन के लिए रीवा से 190, सीधी 90, सतना 180, कटनी 100, पन्ना 80, जबलपुर 200, मंडला 80 तथा डिंडोरी से 51 तीर्थ यात्री शामिल होंगे।

 

Leave a reply