उर्दू डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जनवरी
उज्जैन । मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी की निगरानी में कौमी काउन्सिल बराए फरोग-ए-उर्दू जबान के एक वर्षीय उर्दू डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं। उर्दू भाषा सीखने के इच्छुक व्यक्ति इस कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता की कोई शर्त नहीं है। हिन्दी या अंग्रेजी का ज्ञान होना आवश्यक है। पंजीयन शुल्क 200 रूपये निर्धारित है। इसके अलावा कोई शुल्क देय नहीं है। प्रवेश पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2018 है।