छोटे पद से रिटायर शकुंतला मकवाना ने पूर्व सैनिकों के लिये दान किये 5 लाख रूपये
उज्जैन । जब दिल में जज्बा हो और किसी के लिये कुछ करने की चाहत हो तो व्यक्ति कितना बड़ा है या छोटा है, यह आड़े नहीं आता। इसकी मिसाल पेश की है उज्जैन के सिविल अस्पताल से नर्स के रूप में रिटायर हुई श्रीमती शकुंतला मकवाना ने। उन्होंने अपने सेवा निवृत्ति लाभ में से पांच लाख रूपये की धनराशि पूर्व सैनिकों के लिये सशस्त्र सेना झंडा निधि में दान की है। यह राशि अपनी मां स्व.श्रीमती भगवतीबाई की स्मृति में उनके द्वारा दान की गई है। उनकी माता भी इसी सिविल अस्पताल में आया का कार्य करती थीं। गत 23 दिसम्बर को अपनी माता की पुण्यतिथि के अवसर पर यह धनराशि श्रीमती मकवाना ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री मनोज गर्ग को सौंपी।
कलेक्टर ने भी उनके जज्बे की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका कार्य औरों के लिये मिसाल व प्रेरणा स्त्रोत है। श्रीमती मकवाना ने बताया कि उनकी दोनों पुत्रियों आशा तथा मीना की शिक्षा, विवाह आदि जिम्मेदारियों से निवृत्त होकर वे सैनिक कल्याण के लिये प्रेरित हुईं। जीवन की पूंजी में से एक बड़ा हिस्सा दान करने का निर्णय लिया। श्रीमती मकवाना ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में अपनी देहदान का संकल्प भी लिया है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि श्रीमती मकवाना को उनके सराहनीय कदम के लिये प्रदेश के राज्यपाल द्वारा भी सम्मानित किया जायेगा।