top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन जिले में 409 पंचों के लिये निर्वाचन होगा

उज्जैन जिले में 409 पंचों के लिये निर्वाचन होगा


त्रिस्तरीय पंचायत आम/उप निर्वाचन-2017 (उत्तरार्द्ध)
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम जारी
    उज्जैन । त्रिस्तरीय पंचायत आम/उप निर्वाचन-2017 (उत्तरार्द्ध) हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समयबद्ध कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार 27 दिसम्बर को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने तथा स्थानों के आरक्षण के सम्बन्ध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केन्द्रों की सूची के प्रकाशन के उपरान्त आगामी 3 जनवरी तक नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त किये जायेंगे। उज्जैन जिले में एक सरपंच तथा 409 पंच पदों के लिये निर्वाचन होना है।
    आगामी 4 जनवरी को नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा (जांच) होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अन्तिम तिथि 6 जनवरी है। इसी तिथि को निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करके निर्वाचन प्रतीकों का आावंटन होगा। मतदान (आवश्यक होने पर) 17 जनवरी को होगा। मतगणना सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम घोषणा के लिये निर्धारित कार्यक्रम के तहत 17 जनवरी को मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना (केवल पंच पद के लिये) होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकास खण्ड मुख्यालय पर इवीएम से की जाने वाली मतों की गणना 20 जनवरी को होगी। पंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण और परिणाम की घोषणा 22 जनवरी को होगी। इसी तिथि को पंच पद की विकास खण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना सारणीकरण और परिणाम की घोषणा होगी। इसके अलावा सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु मतों का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा, जिला पंचायत सदस्य पद हेतु मतों का विकास खण्ड स्तरीय सारणीकरण एवं आम निर्वाचन पंचायत-2017 जिला पंचायत सदस्य पद हेतु मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण निर्वाचन परिणाम की घोषणा 20 जनवरी को होगी।
    उप निर्वाचन पंचायत-2017 के तहत जिला पंचायत सदस्य पद हेतु मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण निर्वाचन परिणाम की घोषणा 21 जनवरी को होगी।

 

Leave a reply