top header advertisement
Home - उज्जैन << पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने हेतु विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने हेतु विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित


उज्जैन- इस्कॉन मंदिर के अंतर्गत इस्कॉन मंदिर के सामने, इनर रोड़, उज्जैन पर संचालित अवंति स्कूल ऑफ एक्सीलेंस द्वारा पारिवारिक मूल्यों व सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने हेतु तथा दादा-दादी, नाना-नानी के महत्व को प्रतिपादित करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केजी फर्स्ट व केजी सेकंड के छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती वर्तिका आचार्य के अनुसार विद्यालय संचालक श्री कपिल मुनि ने ‘‘नींव का पत्थर’’ कहानी/कहावत के माध्यम से दादा-दादी व नाना-नानी का महत्व बच्चों को समझाया। भौतिकवादा युग में जुड़कर आजकल के बच्चे कैसे बड़ों से दूर हो रहे है उनके जीवन में दादा-दादी और नाना-नानी का क्या महत्व व भूमिका है इससे अवगत कराया गया जिससे बच्चे अपने बुजुर्गों से जुड़ सके। कार्यक्रम बच्चों ने अपने मनमोहक नृत्य एवं नाटक प्रस्तुतिकरण से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्य श्रीमती अर्चना सोलंकी ने आभार व्यक्त किया।

Leave a reply