मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने टनल में कार्यरत श्रमिकों से संवाद कर कुशलक्षेम जानी
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने टनल में उतरकर टनल में कार्यरत श्रमिकों से संवाद कर उनकी कार्यशैली, जीवनचर्या व कार्य का समय और उनकी कुशलक्षेम जानी। श्रमिकों ने मुख्यमंत्री डॉ.यादव की सहृदयता व संवेदनशील व्यवहार देखकर उनसे खुलकर चर्चा की। श्रमिकों ने कहा कि वह माता क्षिप्रा को स्वच्छ करने वाली इस परियोजना के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर देश के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। इस बात पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने श्रमिकों के देश निर्माण में उल्लेखनीय योगदान व देश प्रेम की भावना की सराहना की। इसके पूर्व एसीएस श्री राजेश राजोरा के द्वारा मुख्यमंत्री डॉ.यादव, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटील, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल व नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव को योजना के सोमवार तक के कार्य प्रगति की जानकारी दी।