top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री डॉ.यादव व जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने 32 मीटर गहरे बामोरा ग्राम स्थित शाफ्ट-3 में उतरकर निर्माणरत टनल का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री डॉ.यादव व जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने 32 मीटर गहरे बामोरा ग्राम स्थित शाफ्ट-3 में उतरकर निर्माणरत टनल का निरीक्षण किया


उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोमवार दोपहर क्षिप्रा शुद्धिकरण के लिए निर्माणरत कान्ह क्लोज डक्ट डायवर्जन परियोजना का बामोरा ग्राम स्थित 32 मीटर गहरे शाफ्ट-3 की निर्माणरत टनल में उतरकर कार्य का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने निरीक्षण कर अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता, समयसीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि सिंहस्थ 2028 दृष्टिगत कान्ह क्लोज डक्ट डायवर्जन परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस योजना से हमारे कई वर्षों का संकल्प मूर्त रूप लेगा। इस परियोजना के माध्यम से कान्ह का दूषित जल क्षिप्रा के किसी भी तट पर नहीं मिलेगा। कान्ह नदी का पानी गंभीर नदी के डाउनस्ट्रीम तक शुद्धीकरण कर पहुंचाया जाएगा जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी भी मिल पाएगा।

Leave a reply