इस वर्ष संस्कृति संवाहक सम्मान से पद्मश्री डॉ मूसलगांवकर को सम्मानित किया जाएगा
उज्जैन- संस्कृति रक्षक मंच उज्जैन द्वारा संस्कृत,शिक्षा, संस्कृति,सनातन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पद्मश्री डॉक्टर केशवराव सदाशिवराव शास्त्री मूसलगांवकर को इस वर्ष संस्कृति संवाहक सम्मान 2025 से आगामी 22 जनवरी 2025 को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए संस्कृति रक्षक मंच के मीडिया प्रभारी श्री दीपक सैनी ने बताया कि मंच के पदाधिकारीगणो की बैठक गत दिवस संस्कृति रक्षक मंच के अध्यक्ष श्री शिवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में बताया गया की संस्कृति रक्षक मंच द्वारा आगामी 22 जनवरी 2025 को माधव सेवा न्यास परिसर स्थित भारत माता मंदिर के सभागृह में सायं 4:00 बजे इस वर्ष संस्कृति संवाहक सम्मान से पद्मश्री डॉ.केशवराव सदाशिवराव शास्त्री मूसलगांवकर को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में मंच के अध्यक्ष श्री शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि संस्कृति रक्षक मंच द्वारा प्रतिवर्ष एक ऐसे व्यक्ति जिन्होंने धर्म, शिक्षा, संस्कृति, सनातन, राष्ट्रभक्ति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है,उसे संस्कृति संवाहक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा और इस वर्ष यह सम्मान पद्मश्री डॉ मुसलगांवकर को दिया जाएगा। बैठक में सर्वश्री शिवेंद्र तिवारी, शिवप्रसाद मालवीय,आशुतोष मीना,आर.एल मिश्रा,राजेश व्यास,मिलन चौधरी,डॉ प्रवीण जोशी,नरेश राठौर,विशाल शर्मा, मोहन चौहान,देवेंद्र पंचोली, हरिओम तिवारी,सत्यनारायण शर्मा,संदीप राणा,मुकेश धाकड़, चंद्रेश कुमार,कन्हैयालाल घाटिया इंदर सिंह,घनश्याम बारोड,महेश साहू,संजय चौधरी,रीना कटारिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन श्री मयूर अग्रवाल ने किया एवं आभार श्री राजेश व्यास ने माना।