शोभायात्रा के सम्बन्ध में बैठक आज होगी
उज्जैन । शैव महोत्सव के अन्तर्गत 5 जनवरी को शाम 4 बजे श्री महाकालेश्वर मन्दिर से भव्य पैमाने पर शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा के सफल आयोजन के लिये स्वामी सन्तदास उदासीन अखाड़ा नृसिंह घाट रोड पर शुक्रवार 29 दिसम्बर को शाम 4 बजे बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में शोभायात्रा के संयोजक, सह-संयोजक, मानसेवी अधिकारी, भजन मण्डलियों के पदाधिकारी एवं उज्जैन शहर के समस्त एसोसिएशन के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। बैठक में शोभायात्रा को सफल बनाने के लिये रूपरेखा तैयार की जायेगी। इस आशय की जानकारी शोभायात्रा समिति के संयोजक पं.आशीष पुजारी ने दी।