प्रदर्शनी एवं भोजन व्यवस्था उप समिति की बैठक सम्पन्न
उज्जैन । शैव महोत्सव नववर्ष 5, 6 एवं 7 जनवरी को भव्य पैमाने पर मनाया जायेगा। महोत्सव के सफल आयोजन के लिये व्यापक तैयारियां चल रही हैं। सफल आयोजन के लिये 17 उप समितियां गठित कर जिम्मेदारियां सौंपी गई है। उप समितियों को सौंपे गये दायित्वों के लिये समितियों के प्रभारी अधिकारियों एवं संयोजकों तथा सदस्यों के द्वारा प्रतिदिन कार्यक्रम को अन्तिम रूप देने के लिये बैठकें आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में प्रदर्शनी उप समिति बैठक सन्त उदासीन आश्रम नृसिंह घाट रोड पर एवं भोजन व्यवस्था उप समिति की बैठक मन्दिर समिति प्रशासनिक कार्यालय के सभाकक्ष में गुरूवार को सम्पन्न हुई।
प्रदर्शनी उप समिति की बैठक में प्रदर्शनी की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने प्रदर्शनी स्थल का मुआयना भी किया। प्रदर्शनी उप समिति की बैठक के अवसर पर मन्दिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री जगदीश शुक्ला, उप समिति के संयोजक श्री अरूण शुक्ला, श्री संतोष व्यास, श्री राकेश तिवारी, पं.अशोक शर्मा, श्री सत्येन्द्र भारत एवं डॉ.अखिलेश तिवारी उपस्थित थे।
इसी प्रकार शैव महोत्सव में बाहर से आने वाले अतिथियों के भोजन, अल्पाहार के लिये गठित भोजन, अल्पाहार उप समिति की बैठक में व्यंजनों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर समिति के प्रभारी श्री जगदीश शुक्ला, समिति के संयोजक श्री पुरूषोत्तम टेलर, सह-संयोजक श्री अजीत मंगलम, श्री गोलू सुराना एवं श्री गौरव जैन आदि उपस्थित थे।