कपडा व्यवसाई व समाजसेवी हुकुमवंइ घरिया का निधन
उज्जैन। पोरवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं वी.डी. क्लॉथ मार्केट के प्रमुख व्यवसायी हुकुमचंद घरिया के निधन उपरांत उनकी अंतिम यात्रा गुरूवार को निकली जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन एवं शहर की विभिन्न संस्थाओ के लोग शामिल हुए।
अंकित पोरवाल ने बताया की बाबूजी हुकूमचंद घरिया बहुत ही सरल, सहज व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। मेहनत व ईमानदारी उनकी पूँजी थी ओर यही शिक्षा उन्होंने उनके परिवार को दी। चक्रतीर्थ पर मोहनलाल घाटिया की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में पोरवाल समाज के अध्यक्ष महेश चौधरी, वैश्य समाज से कुलदीप घरिया, जेसिस क्लब से विवेक गुप्ता, पवन जैन, मृदुल बंसल, पोरवाल सोशल ग्रुप से सुरेश फरक्या, वी. डी. क्लॉथ मार्केट से विनोद बरबोटा, के पी सेठिया, डॉ. विपिन पोरवाल आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में शोकसभा के अध्यक्ष मोहनलाल घाटिया ने कहा की दिवंगत हुकुमचंद घरिया के सुपुत्र नरेंद्र पोरवाल, प्रेम पोरवाल एवं पुरे घरिया परिवार को परमपिता पिता परमेश्वर इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।