top header advertisement
Home - उज्जैन << नगर निगम आज मेधावी बच्चों को करेगा सम्मानित

नगर निगम आज मेधावी बच्चों को करेगा सम्मानित


Ujjain @ नगर निगम की अगुवाई में आज ग्रांड होटल बगीचे में दोपहर 2 बजे महापौर प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह आयोजित किया जाएगा। सम्मान समारोह में कक्षा 10वीं 12वीं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले सरकारी स्कूल विद्यार्थियों के साथ दिव्यांगों को सम्मानित किया जाएगा।

समारोह में करिश्मा पिता कन्हैयालाल 10वीं को स्कूटी, अपूर्वा पिता अरविंद तिवारी कक्षा 10वीं को लैपटॉप, मुस्कान पिता अब्दुल रज्जाक 10वीं को कम्प्यूटर, हिमानी पिता कमलेश महावर 12वीं को एक्टिवा, प्राची पिता प्रेमनारायण टाटावत कक्षा 12वीं को एक्टिवा, प्रांजल पिता सुनील सैनी कक्षा 12वीं को लैपटॉप, किरण पिता बालाराम कसुमारिया 12वीं को कम्प्यूटर, धर्मेंद्र सिंह पिता रतनसिंह चौहान, दिव्यांग कक्षा 12वीं को 51 हजार रुपए, ज्योत्सना पिता हरिकेश जारवाल दिव्यांग कक्षा 12वीं को 31 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसी तरह स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत स्कूल की स्वच्छता कमेटियों विभिन्न संस्थाओं को निगम द्वारा दी गई स्वच्छता रैंकिग के आधार पर सम्मानित किया जाएगा।

 

Leave a reply