top header advertisement
Home - उज्जैन << शैव  महोत्सव के आमंत्रण कार्ड में बड़ी त्रुटी , अब ये ही कार्ड शहर भर में बाटने के लिए तैयार . 

शैव  महोत्सव के आमंत्रण कार्ड में बड़ी त्रुटी , अब ये ही कार्ड शहर भर में बाटने के लिए तैयार . 


 
उज्जैन महाकाल मंदिर और मध्य प्रदेश  संस्कृति  विभाग की और से होने वाले तीन दिवसीय शैव महोत्सव में देश भर के बारह ज्योतिर्लिंगों से पण्डे पुजारी सहित विद्वान भी उज्जैन आयेंगे और ज्योतिर्लिंगों पर चर्चा करेंगे  . देश भर में सिर्फ उज्जैन में  होने वाले इस अनोखे कार्यक्रम में न सिर्फ सी एम् शिवराज सिंह चौहान आयेंगे बल्कि संघ प्रमुख मोहन भागवत , केन्द्रीय मंत्री उमा भारती भी शामिल होगी . बड़े विद्वान और वीआईपी  के कार्यक्रम में आने से पहले कार्यक्रम के लिए छपे आमंत्रण  कार्ड में हिंदी तक सही नहीं लिखी गयी , वन्ही  कार्ड में छपे एक श्लोक का भी अनर्थ कर दिया गया .सारा काम महाकाल मंदिर समिति के जिम्मे था लेकिन क्या जिम्मेदार कार्ड के छपने से पहले प्रूफ चेक करना भूल गए या ये बड़ी लापरवाही  होती रही और आँखे मूंदे बैठे रहे अधिकारी  . बड़ी गलती ये भी सामने आई की कार्ड पर अवन्तिका खंड से महाकाल का एक श्लोक लिया गया वो भी गलत . जिस कार्यक्रम के सरंक्षक सी एम् हो उसके आमंत्रण में इतनी सारी बड़ी गलतिया बताती है की कितनी लापरवाही से कार्य को अंजाम दिया गया . आमंत्रण कार्ड में हिंदी , ज्योतिर्लिंग , प्रबंध ,संस्कृति,पद्धति शब्द गलत लिखे है . इस बारे में जब महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासक ने गलती तो मानी लेकिन ये कह कर टाल दिया की छोटी गलतिया थी थी जिन्हें सुधार लिया गया लेकिन ये भी गलत है शहर भर में त्रुटी वाले कार्ड ही बाटे जा रहे है , वन्ही जानकार और विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक को जब हमने गलती बताई तो उन्होंने भी गलती मानी और कहा की श्लोक  गलत है हालाकि ये प्रूफ की मिस्टेक है . जो भी हो इस तरह की गलती कई बड़े सवाल खड़े करती है . 

Leave a reply