top header advertisement
Home - उज्जैन << बुध्दिजीवियों, राष्ट्रचिंतकों तथा बुराईयों से लड़ने वाले व्यक्तियों का किया सम्मान

बुध्दिजीवियों, राष्ट्रचिंतकों तथा बुराईयों से लड़ने वाले व्यक्तियों का किया सम्मान



उज्जैन। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत द्वारा आलोट में संवाद पालिका का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विशेष रूप से देश के चार प्रांतों से आये पत्रकारगणों ने हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में समाज के बुध्दिजीवियों, राष्ट्रचिंतकों तथा समाज में बुराईयों से लड़ने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया गया। 
सम्मेलन को संबोधित करते हुए उज्जैन के शमीम एहमद खान एडवोकेट ने कहा कि देश में चल रहे अनियंत्रित भ्रष्टाचार, समस्त ज्वलनशील मुद्दों, व्यवस्थाओं, कभी नहीं रूकने वाले घिनौने अपराधों और हमारे देश के जनप्रतिनिधियों द्वारा अर्थहीन संवादों से देश में उत्तेजना तथा सांप्रदायिकताओं का वातावरण बनाने वाले व्यक्तियों, समूह और भ्रष्टाचारियों पर सरकार सख्त कार्यवाही करे। अधिकतर देखने में आता है कि अखबारों के फ्रंट पेज पर गुंडों, मवालियों, भ्रष्टाचारियों की खबरें सुर्खियों में छाई रहती है जबकि होना ये चाहिये कि समाज के अंदर चल रही आपाधापी एवं भ्रष्टाचार, शिष्टाचार जैसी गंभीर समस्याओं को फ्रंट पर लाना चाहिये। जिस प्रकार पिछले माह उज्जैन मे म.प्र. वक्फ बोर्ड में चल रहे घपले, घोटाले को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की गई थी। इस अवसर पर गुजरात से आये विरांग ठाकर, पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रजापति, राजस्थान पत्रकार एसोसिएशन के सुनील जैन, छत्तीसगढ़ से रामसिंह नायक, ओपी सोनी, मध्यप्रदेश से दलजीतसिंह गुरूदत्ता, महावीरसिंह तोमर, हिंदुस्ताल टाईम्स के प्रो. डी.के. शर्मा, मिश्रीलाल सोलंकी, एम.एस. पठान, मनोज उपाध्याय, अभय भारद्वाज ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 

Leave a reply