दिल्ली से आई टीम ने दूसरे दिन भी किया स्कूलों का निरीक्षण
Ujjain @ शहर की स्वच्छता का निरीक्षण करने नईदिल्ली से आई टीम ने दूसरे दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया। दो अधिकारियों की टीम गोवर्धन सागर सहित स्कूलों में पहुंची और सफाई व्यवस्था भी चैक की। केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शहरों की रैकिंग तय होना है। इसके लिये नईदिल्ली से शहरों की सफाई व्यवस्था देखने के लिये टीम बुधवार को आई। क्वालिटी कंट्रोल इंडिया टीम के कपिल तिवारी और हिमांशु शर्मा सुबह गोवर्धन सागर पहुंचे। यहां तालाब में उग रही घास को लेकर रहवासियों ने कहा गोवर्धन सागर के आसपास लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। तालाब के अधिकांश हिस्से में मिट्टी डाल दी है। रहवासी ने कहा नगर निगम अधिकारियों से तालाब के सौंदर्यीकरण की मांग की है। इसके बाद निगम अधिकारियों के साथ टीम स्नेहनगर स्थित विद्या कान्वेंट स्कूल पहुंची। यहां अधिकारियों ने स्कूल के टायलेट का निरीक्षण किया और महिला-पुरुष शौचालय की जानकारी ली। स्कूल के छात्र द्वारा स्वच्छता को लेकर बनाई पेंटिंग को सराहा। टीम ने मदरलैंड स्कूल का भी निरीक्षण किया।