शहीद पार्क पर भाजपाईयों ने मजदूरों को किया भोजन का वितरण
उज्जैन @ भाजपा के पितृ पुरुष वरिष्ठ नेता स्व. कुशाभाऊ ठाकरे एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि सेवा दिवस के रूप में मनाई गई। भाजपा नगर इकाई द्वारा शहीद पार्क के समीप स्थित सराय में मजदूरों को भोजन वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पारस जैन, वरिष्ठ नेता बाबूलाल जैन, विधायक डॉ. मोहन यादव, उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष इकबाल सिंह गांधी, संजय अग्रवाल, सुरेश गिरि, मोहन जायसवाल, राजेन्द्र झालानी सहित कई भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।