बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 33949 के स्तर पर
मुंबई। गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 37 अंक चढ़कर खुला और खबर लिखे जाने तक 28 अंक की बढ़त के साथ 33940 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 16 अंक की बढ़त के साथ 10507 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.28 फीसद और स्मॉलकैप में 0.46 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजार में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त के चलते तमाम एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.15 फीसद की बढ़त के साथ 22945 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.46 फीसद की बढ़त के साथ 3291 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.66 फीसद की बढ़त के साथ 29794 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.75 फीसद की बढ़त के साथ 2454 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार बी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.11 फीसद की बढ़त के साथ 24774 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.08 फीसद की बढ़त के साथ 2682 केस्तर पर और नैस्डैक 0.04 फीसद की बढ़त के साथ 6939 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
मेटल शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक और फाइनेंशियल सर्विस को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल (0.86 फीसद) शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं ऑटो (0.03 फीसद), एफएमसीजी (0.27 फीसद), आईटी (0.09 फीसद), फार्मा (0.69 फीसद) और रियल्टी (0.48 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।
सनफार्मा टॉप गेनर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 38 हरे निशान में और 12 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी सनफार्मा, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डी, विप्रो और ऑरोफार्मा के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट आईओसी, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और बॉश लिमिटेड के शेयर्स में है।