top header advertisement
Home - उज्जैन << विवादित बयान पर भाजपा विधायक मोहन यादव और केबिनेट मंत्री आमने सामने ,,, मोहन यादव ने कहा 31 दिसंबर की रात लोग दारु पीकर फूहड़ता और गंदापन करते वन्ही पारस जैन ने कहा की सब लोग अपनी अपनी संस्कृति के हिसाब से बनाये .

विवादित बयान पर भाजपा विधायक मोहन यादव और केबिनेट मंत्री आमने सामने ,,, मोहन यादव ने कहा 31 दिसंबर की रात लोग दारु पीकर फूहड़ता और गंदापन करते वन्ही पारस जैन ने कहा की सब लोग अपनी अपनी संस्कृति के हिसाब से बनाये .


उज्जैन नव वर्ष को लेकर देश भर में जश्न की तय्यारी चल रही है यही नहीं बल्कि कई लोग अपने अपने  हिसाब से नव वर्ष के आगमन की तय्यारी में जुट गए है लेकिन आने वाले 31 दिसंबर अंग्रेजी महीने के नव वर्ष पर अब उज्जैन दक्षिण के विधायक मोहन यादव ने सवाल खड़े किये है , दरअसल मोहन यादव का मानना है की नव वर्ष हिन्दू रीती के हिसाब से तो गुडी पडवा पर बनाया जाना चाहिए . 31 दिसंबर की रात  लोग दारु पीकर फूहड़ता और गंदापन करते है उनका विरोध करता हु वन्ही  बी जे पि विधायक मोहन यादव द्वारा 31 दिसंबर को  नए साल को लेकर लोगो द्वारा  फूहड़ता और गन्दापन करने के बयान को लेकर अब राजनेति तेज हो गयी है इधर उज्जैन उत्तर से विधायक और केबिनेट मंत्री पारस जैन ने कहा की हिन्दू रीती रिवाज के अनुसार तो नया साल गुडी पडवा पर है लेकिन जो लोग अपनी अपनी संस्कृति  के हिसाब से बनाना चाहते है तो बनाये लेकिन में तो नव वर्ष पर मंदिर जाता हु और  शालीनता से नव वर्ष बनाता हु . अब सवाल ये उठता है की मोहन यादव ने संस्कृति और फूहड़ता के नाम पर जो सवाल खड़े किये है वो कितने सही है दरअसल कई भाजपा के कई नेता भी 31 दिसम्बर की रात होने वाली पार्टी में शामिल होते है और सभी धर्मो के अनुयायी को हक़ अपने अपने हिसाब से नव वर्ष बनाने का इधर कांग्रेस के नेता और पार्षद विनु कुशवाह ने भी इसका विरोध करते हुए कहा है की  धर्म निरपेक्ष देश में सभी का अधिकार है की अपने हिसाब से नव वर्ष को बनाये .  

 

Leave a reply