top header advertisement
Home - उज्जैन << फीडिंग ड्राईव का अनूठा आयोजन

फीडिंग ड्राईव का अनूठा आयोजन


उज्जैन। शहर की सड़कों पर धूमने वाले को भोजन के साथ सुरक्षा की दृष्टि से श्वानों के गले में रेडियम बेल्ट बांधने की शुरूआत की गई है। जिसे आयोजन समिति द्वारा फीडिंग ड्राईव का नाम दिया गया है।
कमल जीव दया समिति की अध्यक्ष कनुप्रिया देवताले ने बताया कि विगत दिनों समिति द्वारा फीडिंग ड्राईव का आयोजन किया गया था, जिसमें शहर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा श्वानों के गले में रेडियम बेल्ट बांधे गए, ताकि वह सड़क पर जब बैठे हो तो वाहन चालक को आसानी से दिखाई दे सके, जिससे श्वानों की दुर्घटना में मौत भी नही होगी और वाहन चालक भी दुर्घटना से बच सकेंगे। इसके अलावा श्वानों को बिस्कट भी खिलाये गये। यह आयोजन निरंतर जारी रहेंगा। आगामी 31 दिसंबर को समिति द्वारा आयोजन किया जाएंगा। कार्यक्रम में संस्था सदस्य चित्रागंना जैन, रितु शर्मा, ऋषिता जैन, सारंग राजगुरू, एनी जैन, देशना सुराना, शुभांगी, सूर्या आदि मौजूद थी।

Leave a reply