शैव महोत्सव के लिए सोशल मीडिया पर हो रहा है प्रचार
Ujjain @ शैव महोत्सव के सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए मंदिर प्रबंध समिति ने फेसबुक पेज लॉन्च किया है। आयोजन के लिए गठित 17 उपसमितियों के संयोजकों एवं प्रभारी अधिकारियों की बैठक महाकाल मंदिर प्रशासक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। प्रभारी कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त विजय जे. ने तैयारियों की समीक्षा की।
समिति के प्रभारी अधिकारियों से कहा गया कि अतिथियों के ठहरने, आवागमन के लिए वाहन व्यवस्था आदि की व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से की जाए। बाहर से आने वाले अतिथियों की रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट तथा बस स्टैंड पर आगवानी के लिए कर्मचारियों-अधिकारियों को नियुक्त किया जाए। आवासीय व्यवस्था ग्रुपवार की जाए। एक स्थान से आने वाले व्यक्तियों को एकसाथ रुकवाया जाए। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक अवधेश शर्मा ने महाकाल मंदिर के पुजारियों एवं पुरोहितों से आग्रह किया कि वे मंदिर के विकास में दान करने वाले दानदाताओं को भी आमंत्रित करें। बैठक में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य विभाष उपाध्याय, पुजारी प्रदीप गुरु, जगदीश शुक्ला, पं. आशीष पुजारी, पुजारी राजेश गुरु,विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं समस्त उपसमितियों के संयोजक एवं प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।