top header advertisement
Home - उज्जैन << महापुरुषों के नाम से जाने जायेंगे अब मंडी प्रांगण के हाईराइज़ शेड

महापुरुषों के नाम से जाने जायेंगे अब मंडी प्रांगण के हाईराइज़ शेड


उज्जैन | उज्जैन कृषि उपज मंडी में होने वाली संचालक मण्डल की मासिक बैठक में निर्णय लिया गया कि मंडी में किसानों की फसल को वर्षा एवं धुप से किसानों को बचाने एवं तोल कार्य हेतु बनाए गए हाईराइज़ शेड अब महापुरुषों के नाम से जाने जायेंगे | मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार उज्जैन मंडी के तीन हाईराइज़ शेड के नाम क्रमशः महापुरुष शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु एवं शहीद सुखदेव के नाम से जाने जायेंगे एवं सब्जी मंडी में निर्माणाधीन हाइराइज़ कवर्ड शेड का नाम शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम रखे जाने का निर्णय पारित किया गया साथ ही सब्जी मंडी के सामने प्रस्तावित बड़े हाइराइज़ शेड का नाम राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के नाम रखे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया | इसके अलावा मंडी में बनने वाले तीन हाइराइज़ शेडों के नाम क्रमशः वीर सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, एवं छत्रपति शिवाजी के नाम पर रखे जाने का भी निर्णय लिया गया है साथ ही मंडी में सौर ऊर्जा से विद्युत् व्यवस्था किये जाने तथा कचरे से कम्पोस्ट खाद बनाए जाने की यूनिट लगाए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया | ग्राम नरवर में कई वर्षों से कृषि उपज का व्यापार करने वाले व्यवसाइयों एवं क्षेत्र के किसानों द्वारा भी नरवर में  उपमंडी स्थापित करने की मांग की जा रही थी इसे देखते हुए उपमंडी हेतु 2 हेक्टेयर शासकीय भूमि आवंटित किये जाने हेतु भी शासन को प्रस्ताव भेजना पारित किया गया | जिससे भविष्य में क्षेत्र के किसानों को भी लाभ होगा |

      मंडी समिति की बैठक में मंडी उपाध्यक्ष शेरू पटेल, संचालक गण सर्व श्री विक्रमसिंह पटेल, रघुनन्दन पाटीदार, श्री मति अन्नू कमल सिंह आंजना, श्रीमती चन्द्रकला शोभाराम मालवीय, श्री दशरथ बाड़ोलिया, श्रीमती राम कुंवर भंवर सिंह राठौर, सिद्धनाथ चौहान, श्री कन्हैयालाल मीणा, श्री मति पेपकुन्वर जुझार सिंह हिरावत, मुकेश हरभजनका, सतीश राजवानी, करण कुमारिया, उपस्थित थे बैठक का संचालन मंडी सचिव राजेश गोयल द्वारा किया गया |

Leave a reply