पुलिस लाईन, माधव कॉलेज मैदान पर शुरू हुई राज्य स्तरीय अभिभाषक क्रिकेट प्रतियोगिता
माधव कॉलेज मैदान पर हुआ स्पर्धा का शुभारंभ-मध्यप्रदेश के जिला अभिभाषक
संघों की 16 टीमें ले रही हिस्सा-400 अभिभाषक करेंगे सहभागिता
उज्जैन। मंडल अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अभिभाषक क्रिकेट
प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को माधव कॉलेज मैदान पर हुआ। माधव कॉलेज
तथा पुलिस लाईन स्थित मैदान पर प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई। इन
प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश के जिला अभिभाषक संघों की 16 टीमें भाग ले
रही हैं। उक्त राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 31 दिसंबर तक माधव
महाविद्यालय ग्राउंड एवं पुलिस लाईन क्रिकेट ग्राउंड पर होगी। इस
प्रतियोगिता में लगभग 400 अभिभाषक प्रतिस्पर्धा में सहभागिता करेंगे।
संघ के सचिव ओम सारवान के अनुसार वरिष्ठ अभिभाषक पूर्व अध्यक्ष स्व.
गुरूप्रसाद जोशी की स्मृति में एवं अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष अखिलेश पॉल
को समर्पित उक्त क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश
बी.के. श्रीवास्तव, संभागीय कमिश्नर बी.एम. ओझा, डीआईजी रमणसिंह सिकरवार,
नगर निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ, ऑल
इंडिया बार के सदस्य प्रताप मेहता, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय
अग्रवाल, संभागीय क्रिकेट सचिव हीरू काबरा के आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता
बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद चौबे ने की। संचालन सचिव ओम सारवान ने किया।
सिवनी से जीती, खरगोन से हारी उज्जैन की टीम
पहला मैच माधव कॉलेज मैदान पर उज्जैन और सिवनी के बीच खेला गया जिसमें
उज्जैन ने 6 विकेट पर 205 रन बनाए। उज्जैन की ओर से खेलते हुए राहुल जोशी
ने 61 तथा आसिफ ने 35 रन बनाए वहीं विशाल तिवारी ने 4 विकेट लिये तथा
फिरोज ने 2 विकेट लिये। वहीं सिवनी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 10
विकेट खोकर 117 पर ही आल आउट हो गई। सिवनी की ओर से अभिषेक ने तथा नितेष
ने 31-31 रन बनाए। सिवनी के लव ने 3 विकेट लिये तथा राहुल जोशी ने 2
विकेट लिये। दूसरा मैच उज्जैन तथा खरगोन के बीच खेला गया जिसमें उज्जैन
ने 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए। अतुल रैना ने 24 रन तथा निखिल वडेरा ने 22
रन बनाए। इस मैच में खरगोन की टीम विजयी हुई खरगोन की ओर से अमित ने 74
तथा भूपेन्द्र ने 28 रन बनाए। वहीं पुलिस लाईन में बेतुल तथा मंदसौर के
बीच मैच हुआ जिसमें मंदसौर ने बेटिंग करते हुए 10 विकेट पर 130 रन बनाए।
मंदसौर की ओर से धर्मेन्द्र ने 39 तथा रवि वर्मा ने 15 रन बनाए। लक्ष्य
का पीछा करते हुए बेतुल ने 6 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच पर विजयश्री
हांसिल की। बेतुल की ओर से विपिन ने 38 रन तथा विजय ने 35 रन बनाए।