top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री से मिला प्रजापति समाज का प्रतिनिधि मंडल

मुख्यमंत्री से मिला प्रजापति समाज का प्रतिनिधि मंडल



माटीशिल्प पंचायत बुलाने की मांग
उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उज्जैन आगमन पर अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ का प्रतिनिधि मंडल माटीकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक प्रजापत की अगवानी में मुख्यमंत्री से मिला एवं कुम्हार समाज को कार्य व्यवसाय में आ रही परेशानियों से अवगत करवाया।
आपने लाल ईट को शासकीय कार्यो में इस्तेमाल करने एवं मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में कुम्हार समाज को अपने व्यवसाय के लिए भूमि चिन्हांकन एवं आवंटन करने एवं फलाय ऐश निःशुल्क उपलब्ध करवाने व अर्थदण्ड की राषि समाप्त करने के लिए ज्ञापन दिया।
मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में माटीशिल्प पंचायत बुलाकर समस्याओं के निवारण की बात कही गई थी उसी तारतम्य में प्रतिनिधिमंडल ने उनसे अनुरोध किया की शीघ्र माटीशिल्प पंचायत का आयोजन मुख्यमंत्री निवास पर किया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में छगनलाल चक्रवर्ती, किशोर प्रजापत तनोडियावाले, राधेश्याम प्रजापत, गुलाब प्रजापत एवं अन्य प्रजापति समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे। यह जानकारी किशोर प्रजापत ने दी।

Leave a reply