कालिदास की रचनाओं पर आधारित प्रतियोगिता आज से
Ujjain @ स्कूल शिक्षा विभाग का तीन दिवसीय शालेय राज्य स्तरीय कालिदास समारोह गुरुवार से शुरू होगा। समारोह में उज्जैन सहित 9 संभागों के 200 विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। तीन दिनी समारोह के दौरान कनिष्ठ और वरिष्ठ दो वर्गों में विद्यार्थी महाकवि कालिदास की रचनाओं पर आधारित चित्रांकन, श्लोक पाठ और नृत्य नाटिका की प्रतियोगिता में प्रस्तुति देंगे।
महाकवि कालिदास की रचनाओं के प्रति विद्यार्थियों एवं आम लोगों में रूचि विकसित करने और महाकवि के व्यक्तित्व व कृतित्व से परिचित कराने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से यह समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष 28 से 30 दिसंबर तक 18वां समारोह आयोजित किया जा रहा है। महाकाल सभा मंडप में गुरुवार दोपहर 1 बजे समारोह का शुभारंभ होगा। समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री पारस जैन होंगे। अध्यक्षता विधायक डॉ. मोहन यादव करेंगे। सारस्वत अतिथि महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान के सचिव प्रो. विरूपाक्ष वि. जड्डीपाल, विशिष्ट अतिथि सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू एवं विक्रम विवि के आचार्य डॉ. बालकृष्ण शर्मा होंगे। प्रभारी संयुक्त संचालक संजय गोयल के अनुसार पहले दिन शुभारंभ के बाद कनिष्ठ वर्ग की नृत्य नाटिका प्रतियोगिता दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। प्रचार-प्रसार समिति के संयोजक अमितोज भार्गव, राजेश गंधरा एवं संजय लालवानी ने बताया समारोह में आने वाले छात्रों के लिए महाकाल धर्मशाला एवं छात्राओं के लिए रामी माली धर्मशाला नृसिंह घाट पर आवास व्यवस्था की है। बुधवार को समारोह की तैयारियों को लेकर महाकाल सभा मंडप में एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें गोयल ने विभिन्न समितियों के संयोजक एवं सदस्यों को दिशा-निर्देश दिए।